अलीगढ़: शादी में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को कैंटर ने रौंदा, 1 की मौत

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। जब दो युवक अपने चाचा की बेटे की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से एटा जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बाइक सवार दोनों युवकों को सामने से जोरदार टक्कर (Aligarh accident) मार दी। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की इस जोरदार भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। एक्सीडेंट होता देख लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई।
शादी में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को कैंटर ने रौंदा
एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यूपी के जनपद अलीगढ़ (Aligarh accident) के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के अलीगढ़ दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे स्थित धनीपुर हवाई पट्टी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यूपी के एटा जिला के गांव जैथरा निवासी 25 वर्षीय युवक ललित अपने गांव निवासी साथी अर्जुन पुत्र जम्मू के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अलीगढ़ एटा के रास्ते अर्जुन कायमगंज अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे जैसे ही दोनों बाइक सवार थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र स्थित धनीपुर हवाई अड्डा के पास पहुंचे उसी दौरान तेज रफ्तार के साथ सामने से आ रहे कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी।
एक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक
बाइक में कैंटर की जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार ललित की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Aligarh accident) हो गई। तो वही अर्जुन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। एक्सीडेंट होता देख सड़क पर गुजर रहे राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए पास के ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने 25 वर्षीय युवक ललित को मृत घोषित कर दिया। तो वही अर्जुन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने ललित के शव का पंचनामा भरकर डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। मौके पर मौजूद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।