अलीगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़पता रहा मरीज, नहीं पहुंची एंबुलेंस

Share

अलीगढ़ में सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था चरमरा गई है। घंटों इंतजार के बाद भी मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। यह वाकया टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक्सीडेंट के मामले में एक घायल मरीज को भारती किया गया। वहीं, डॉक्टर ने मरीज को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। इस दौरान पीड़ित के तीमारदार एंबुलेंस की राह तकते रहे, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिली और मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घंटो तड़पता रहा।

एक्सीडेंट के मरीज को लेकर पहुंचे हसमुद्दीन ने बताया कि 3 घंटे से ज्यादा हो गया है। सभी जगह मोबाइल से एंबुलेंस के लिए बात हुई लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली और मरीज हमारा तड़पता रहा। हसमुद्दीन ने बताया कि लगातार हम एंबुलेंस सुविधा के लिए मोबाइल कर रहे हैं लेकिन कोई एंबुलेंस आने को तैयार नहीं है। वहीं, एक एंबुलेंस आई थी तो वह वह मरीज को लिए बिना ही वापस लौट गई हसमतें को 15 मिनट का आश्वासन दिया जाता है लेकिन तीन से चार घंटे हो जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। हसमुद्दीन ने बताया कि उसके मरीज के पैर में फैक्चर है। वह दर्द से तड़प रहा है।

हसदुद्दीन 102 और 108 नंबर पर लगातार बात करते रहे। लेकिन घंटों इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं मिली। टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मोहित ने बताया कि एंबुलेंस को लेकर लगातार अव्यवस्था बनी हुई है। कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर एंबुलेंस खराब है जिसके चलते रिक्वायरमेंट पूरी नहीं हो पा रही है।

अन्य खबरें