Aligarh : अलीगढ़ के एक मेडिकल स्टोर से एक युवक का हुआ अपहरण। युवक के पिता को विडियो भेजकर मांगी एक लाख रूपए की फिरौती। युवक को थी जुआ खेलने की लत।
अलीगढ़ में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें युवक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। मगर, वापस घर नहीं आया, तो पिता ने कॉल करने की कोशिश की तो फोन स्वीच ऑफ था। युवक के घर वालों ने ढुंढ़ना शुरु किया तो मेडिकल स्टोर को पास बाइक खड़ी मिली।
अपहरण के कुछ समय बाद युवक के पिता के पास एक नम्बर से वीडियो आया। वीडियो में युवक के हाथ पैर बांध कर रखा हुआ था। साथ ही एक लाख रूपए की फिरौती भी मांगी। पुलिस युवक की तलाश में लग गई। जिसके बाद अपहरण का मामला कुछ और ही सामने आया।
अपहरण का पर्दाफाश
अगवा हुआ युवक अकराबाद थाना इलराके के गांव केलनपुर के रहने वाले राकेश कुमार का छोटा बेटा है। पीलीभीत से पॉलिटेक्निक कर रहा है। युवक रविवार को अपने गांव आया था, शुक्रवार की शाम अपने दोस्त के साथ एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने गाया था। दरअसल, युवक को ऑनलाइन जुआ खेलने की लत थी।
युवक ऑनलाइन जुए में रूपए हार गया था, जिसके बाद उसे खुद के अपहरण की खुराफात सूझी। जिसके चलते युवक ने पूरी साजिश रची, उसने एक वीडियो बना कर अपने पिता को भेजी। जिसमें उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और फिरौती की रकम मांगी।
युवक की तलाश कर रही पुलिस ने अपहरण का पर्दाफाश किया। पुलिस ने युवाक और उसके दोस्त पर अपहरण करने और फिरौती मांगने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : Bhadohi : गिरफ्तारी के डर से पत्नी संग फरार हुए सपा विधायक, बेटे को लिया हिरासत में
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









