बड़ी ख़बरमनोरंजन

Ali Fazal एक बार फिर गुड्डू भैय्या बनकर करेंगे फैंस को एंटरटेन, मिर्जापुर 3 की शूटिंग हुई पूरी

पॉप्युलर वेब सीरीज मिर्जापुर का जल्द ही हमें तीसरा सीजन देखने को मिलेगा । इस सीरीज के पिछले दो पार्ट ने दर्शकों के दिल में खासा राज किया है । ‘मिर्जापुर 3’ के तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म हो चुकी है।

सीरीज के एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने टीम के साथ इस शो के तीसरे सीजन की शूटिंग आखिरकार पूरी कर ली है। शूटिंग खत्म होते ही अली फजल ने टीम के साथ वीडियो शेयर किया है। गुड्डू भैया ने लिखा है, ‘मेरी सबसे प्यारी और अच्छी टीम को मिर्जापुर की दुनिया में प्यार और हार्डवर्क के लिए थैंक यू। सीजन 3 मेरे लिए बहुत ही अलग जर्नी है, जैसी कि पिछली दोनों भी रही थी।’

उन्होंने बताया कि जो वह और गुड्डू पंडित फाइनली वही दिखा पाते हैं जिसके पीछे सेट पर हर एक व्यक्ति की मेहनत होती है। उन्होंने टीम की तारीफ में कहा, ‘आप भले यह महसू न कर पाएं लेकिन आप सबने मुझे वो मदद की है जिसे मैं यहां लिख नहीं सकता। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इसे पढ़ेंगे, मैं यहां सभी को टैग नहीं कर पा रहा। ये मेरा शुक्रिया है, सॉरी इस बार मैं अपनी टीम के लिए पर्सनल लेटर नहीं लिख सका।’

अली फजल ने आगे लिखा, ‘मेरे को-एक्टर्स, आपको पता है कि आप बेस्ट हो और आपको पता है कि मैं आप सबसे कितना प्यार करता हूं। आखिरकार अमेजन को भी शुक्रिया। और सबसे अधिक मेरे गुरु, इस शानदार शो को डायरेक्ट करने के लिए।’

आरको बता दें कि ‘मिर्जापुर 3 में अली फजल गुड्डू भैय्या का किरदार निभाते है जो कि फैंस को बेहद पसंद आता है । मिर्जापुर 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली बेहतरीन सीरीज है । ये  अगले साल 2023 के लिए शेड्यूल है

Related Articles

Back to top button