अभी ज़िंदा है अलकायदा प्रमुख अल-जवाहिरी? 9/11 की बरसी पर जारी किया वीडियो, तमाम देश हुए सतर्क

नई दिल्ली: अल-कायदा प्रमुख आयमान-अल-जवाहिरी की मौत की ख़बर एक बार फिर से गलत साबित हुई है। इस बात की जानकारी अमेरिका में हुए 9/11 के आतंकी हमले की बरसी पर इंटरनेट पर जारी एक वीडियो के जरिये मिली। 60 मिनट के इस वीडियो का टाइटल है ‘यरूशलेम का यहूदीकरण नहीं होगा’।
2020 में आई थी उसके मरने की ख़बर
आपको बता दें कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल जवाहिरी ही अलकायदा का प्रमुख नियुक्त किया गया था। पिछले लंबे समय से उसका कुछ अता-पता नहीं लग रहा था, न ही कोई ख़बर मिल रही थी। नवंबर 2020 में ख़बर आई थी कि लंबी बीमारी की वजह से जवाहिरी की मौत हो गई है। उसके बाद से उस से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली थी।
9/11 हमले की बरसी के दिन अल-कायदा ने अल-जवाहिरी का एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नज़र आ रहा है। वीडियो में जवाहिरी कह रहा है कि हमें ‘उन 19 मुजाहिद्दीन इस्लाम के लड़ाकों को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अमेरिका के दिल को बुरी तरह से घायल कर दिया। वहाँ उन्होंने ऐसा हमला किया कि उस जख्म को अमेरिका अब तक भूल नहीं पाया है।‘
अमेरिका के ख़िलाफ उगला ज़हर
वीडियो में उसने अफगानिस्तान की भी चर्चा करते हुए कहा कि ‘20 साल तक लड़ने के बाद अमेरिका टूटा और बिखरा है और आखिरकार अब वो अफगानिस्तान से उल्टे पांव भागने को मजबूर हुआ है।‘ अल जवाहिरी ने कश्मीरी जिहादी इलयास कश्मीरी और अल कायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट के चीफ मौलाना असीम उमर को भी याद किया।
अल-जवाहिरी पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम
अल-जवाहिरी का नाम अमेरिका की आतंकवादियों की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। उस पर अमेरिकी सरकार द्वारा अमेरिका के नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया गया है, कहा गया है कि वो अमेरिका के बाहर अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने की साजिश में भी शामिल रहा है। अमेरिकी सरकार ने अल-जवाहिरी पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम रखा था।
बता दें अलकायदा प्रमुख के इस वीडियो के आने के बाद से दुनिया के कई देशों की सरकार चिंतित है और सभी देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं को सतर्क रहने के लिए कहा है।