Corona Virus: अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव

dimple yadav with akhilesh yadav
यूपी में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने शुरू हो गए है. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी एक बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. दूसरी लहर में अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस
बता दे कि प्रदेश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे है. बीते 24 घंटों में 01 लाख 84 हजार 494 लोगों की जांच की गई है. जिसमें कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए है. अब प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 216 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
यह भी पढ़े-गुजरात: बिना किसी लक्षण के ओमिक्रॉन से संक्रमित मिली 27 वर्षीय महिला, राज्य में कुल 14 मामले दर्ज
18 करोड़ 88 लाख से अधिक टीकाकरण
यूपी में अब तक 18 करोड़ 88 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है और 9 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्टिंग करके यूपी टेस्टिंग और टीकाकरण में प्रथम स्थान पर है. यहां 6 करोड़ 56 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है.