Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

कांवड़ यात्रा में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा श्रद्धालु के पैर दबाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की तारीफ, जानें क्या कहा

Akhilesh Yadav : एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कांवड़िये के पैर दबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी और अधिकारी के सेवा भाव की तारीफ की है.

उत्तर प्रदेश की एक महिला पुलिस अधिकारी ऋषिका सिंह इन दिनों सुर्खियों में है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो महिला कांवड़िये के पैर दबाते हुए दिख रही है. जिस पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. ऋषिका सिंह का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो ड्यूटी करते हुए महिला श्रद्धालु के पैर दबाते हुए दिख रही हैं. उन्होंने अपनी वर्दी भी पहनी हुई है. इस वीडियो पर सपा अध्यक्ष ने महिला अधिकारी के इस सेवा भाव की तारीफ की है.

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा- ‘सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है. ऋषिका सिंह मुजफ्फरनगर की सीओ हैं और इन दिनों कांवड़ यात्रा में ड्यूटी कर रही है.

रात में शामली बॉर्डर के पास ड्यूटी पर थी

ऋषिका सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर से होकर बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरते हैं. उन्होंने कहा वह रात में शामली बॉर्डर के पास ड्यूटी पर थी, जहां श्रद्धालुओं की आवाजाही काफी अधिक होती है.

मुझे जो ठीक लगा वो मैने अपनी तरफ से किया

उन्होंने कहा कि “मैं कई दिनों से कांवड़ियों को चलते देख रही थी, तो मेंरे मन में ख्याल आता है कि वो जब इतना गंगाजल लेकर चल रहे हैं तो उन्हें थोड़ी परेशानी जरूर होती होगी. मैंने कुछ महिला कांवड़ियों से भी बात की तो उन्होंने भी ये बात कही. इसके बाद मुझे जो ठीक लगा वो मैने अपनी तरफ से किया.

जो भी भूमिका हम निभा सकते हैं वो हम करें

ऋषिका सिंह ने कहा कि जैसा हमारा उत्तर प्रदेश प्रशासन चाहता है और हमारे एडीजी, डीआईजी और एसएसपी सर उम्मीद करते हैं कि हम लोग ड्यूटी के साथ हमारे कांवड़िये हैं उनकी सेवा भी करें और जो ये यात्रा है उसमें सहयोग करे. हमारी जो भी भूमिका हम निभा सकते हैं वो हम करें.

हमारे लिए न कोई जाति होती है न कोई धर्म

जब हम खाकी वर्दी पहनते हैं, तो हमारे लिए न कोई जाति होती है, न कोई धर्म, हमारे मन में सिर्फ इंसानियत की सेवा का भाव होता है. हमारे लिए मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा करना होता हैं. मुझे ये करना अच्छा लगता है. हम लोगों की कितनी मदद कर सकें. ये मेरे लिए ज्यादा जरूरी है.

यह भी पढ़ें : 40% राजस्व वृद्धि के साथ, पटियाला शीर्ष पर!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button