‘ये बजट नहीं, बहुत बड़ा ढोल…’, यूपी के बजट पर बोले अखिलेश यादव

UP Budget : 'ये बजट नहीं, बहुत बड़ा ढोल...', यूपी के बजट पर बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav on Budget : आज यूपी का बजट पेश हुआ। अबकी बार बजट का आकार भी बढ़ाया गया है। इसी पर ही नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये बजट नहीं बल्कि बहुत बड़ा ढोल है जिसमें आवाज तो बहुत है पर अंदर से खोखला है। इसे देखकर किसानों की उम्मीदों का खेत सूख गया है।
अखिलेश यादव ने बजट पर बात करते हुए कहा कि ये भाजपा सरकार का नौवां बजट है। महिलाओं के माथे पर घर चलाने की चिंता की लकीरें उभर आई हैं। आम जनता के लिए इसमें कुछ नहीं है लोग कह रहे हैं कि सरकार का प्रवचन तो गया है अब बजट कब आएगा।
उन्होंने कहा कि ये इनका(भाजपा) ‘सेकंड लास्ट’ बजट था। एक और बजट पेश होगा फिर हमें नई सरकार चुनने का अवसर मिलेगा। बजट घोषणा पत्र से मेल नहीं खाता है। बिना विजन के बजट आए हैं सरकार का कोई रोडमैप तय नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है। हर बजट में सरकार कहती है कि ये सबसे बड़ा बजट है इसका कोई मायने नहीं है।
‘बड़ा बजट होने से कुछ नहीं होता है’
अखिलेश यादव ने कहा कि बजट में महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है। प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश होने पर उन्होंने कहा कि बड़ा बजट होने से कुछ नहीं होता है, सवाल ये है कि इसमें युवा, किसान और बेरोजगारों और महिलाओं को क्या मिला है।
उन्होंने कहा कि बजट देखकर मंत्री और विधायक भी निराश हैं, क्योंकि इसमें उनके अपने विभाग के लिए कुछ नहीं है। आखिर उन्हें ही जनता को फेस करना है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया : जनरल अशरफुज्जमां सिद्दीकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप