Panama Papers Leak: पनामा पेपर मामले में पेश हुईं ऐश्वर्या, सीनियर बच्चन को भी ED भेज सकती है नोटिस

File Photo
नई दिल्ली: सोमवार की सुबह ख़बर आई की पनामा पेपर मामले (Panama Papers Leak) में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने समन भेज कर दिल्ली तलब किया है, जिसके बाद ऐश्वर्या ने दिल्ली के लोकनायक भवन में ED के सामने अपनी पेशी दी। सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन को भी ED नोटिस भेज सकती है।
दरअसल ये मामला 1993 का है। मीडिया रिपोर्टों की माने तो अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इन कंपनियों पर रिपोर्टों में दावा है कि कम बिजनेस दिखा कर करोड़ों का कारोबार किया जा रहा था।
ऐश्वर्या राय को अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम के एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। ऐश्वर्या, उनके पिता, भाई कंपनी में उनके पार्टनर थे। 2008 में अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बंद हो गई।
क्या है Panama Papers Leak ?
साल 2016 में जर्मन न्यूजपेपर ने पनामा पेपर के नाम से कुछ दस्तावेज लीक किए थे जिसमें दुनियाभर के तकरीबन 200 देशों के कई कोरोबारी, राजनेता और बड़ी हस्तियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे।
पनामा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे का नाम भी सामने आया था, इसके साथ ही दिवालिया विजय माल्या का नाम भी इसमें था।
ये भी पढ़े: Panama Papers Leak Case: पनामा पेपर मामले में ऐश्वर्या राय को ED की नोटिस