पीएम मोदी और अमीर की मुलाकात, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Agreements signed : भारत और कतर के बीच पीएम मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था। इस बैठक में भारत और कतर के बीच आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और कतर के बीच व्यापार और निवेश को लेकर समझौते हुए। दो महत्यपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी शामिल हुए। पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की असीम संभावनाएं हैं।
भारत और कतर के संबंधों में…
आपको बता दें कि भारतीय समुदाय कतर में बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की यात्रा से भारत और कतर के संबंधों में मजबूती मिलेगी। इससे पहले, मार्च 2015 में कतर के अमीर ने भारत की यात्रा की थी। पहले से अब दोनों देशों का व्यपार बढ़ा है।
आप कतर के अमीर 17 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे थे. उनकी आगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वयं पहुंचे. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करना है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, EOW की एसआईटी करेगी मुंबई कीचड़ घोटाले की जांच
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप