UP Polls: टिकट कटने के बाद स्वाति सिंह ने कहा- ‘जीवनभर रहूंगी बीजेपी के साथ’

Swati Singh FB
यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो पार्टी से नाराज हैं और पार्टी छोड़ सकती हैं। लेकिन मीडिया में आ रही अटकलों का जवाब देते हुए स्वाति सिंह ने कहा है कि बीजेपी में उनकी आस्था है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे बीजेपी का हिस्सा हैं और जीवनभर इसी पार्टी का हिस्सा रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को पार्टी के फैसले पर सवाल नहीं उठाना चाहिए क्योंकि पार्टी कुछ सोच-समझकर ही फैसला करती है।
इस बार बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से स्वाति सिंह को टिकट नहीं दिया ह। पार्टी ने बीजेपी के ईडी के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
उधर, स्वाति सिंह के पति और सरोजनी नगर सीट से टिकट चाह रहे दयाशंकर सिंह ने कहा है कि बीजेपी के प्रत्याशियों की सूचि अच्छी है। स्वाति की तरह उन्होंने भी सरोजनीनगर से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पार्टी के फैसले का स्वागत किया है।