इतिहास रचने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा – ‘मैं किसी भी हालत में हार नहीं मानता’

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा मैं किसी भी हालत में हार नहीं मानता। मेरे लिए टीम की जीत से ज्यादा दुनिया में कोई भी चीज जरूरी नहीं है। मैं जीत के लिए जान लड़ा सकता हूं। इतिहास रचने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा गर्मी मुझ पर बुरी तरह हावी हो गई थी। हाल-फिलहाल मैंने गर्मी में ज्यादा एक्सरसाइज नहीं की है।
मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा
इस वजह से मेरे लिए हालात बद से बदतर होते जा रहे थे। फिर भी मुझे खड़ा रहना था। जब 292 चेज करते हुए हमने 92 पर 7 विकेट खो दिए, तब मैं सिर्फ पॉजिटिव रहना चाहता था। मैं डर कर रुकना नहीं चाहता था, बल्कि अपने शॉट खेलना चाहता था। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था।
मेरे इरादे और मजबूत
LBW वाले डिसीजन में जब मैंने बड़ी स्क्रीन पर गेंद को स्टंप्स के ऊपर से जाते हुए देखा, तब मेरा खुद पर भरोसा और पुख्ता हो गया। उस पल मुझे एहसास हुआ कि यह टारगेट मैं और सिर्फ मैं ही चेज कर सकता हूं। अंडर लाइट्स गेंद स्विंग हो रही थी और अफगानिस्तानी गेंदबाज इसका भरपूर फायदा उठा रहे थे। हां, मैं मानता हूं कि मेरा कैच छूटा। अच्छा होता कि यह पारी बगैर चांस के आती। पर चांस के बाद मेरे इरादे और मजबूत हुए।
डाइट और फिटनेस पर खास ध्यान
पहले 2 मैच हारने के बाद कई लोगों ने हमें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। लगातार 6 मैच जीतकर हम सेमीफाइनल में हैं। यह मेरे जीवन की सबसे खास पारी है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। इस वर्ल्ड कप के लिए मैंने काफी तैयारी की थी। अपने डाइट और फिटनेस पर खास ध्यान दिया था। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को फिर एक बार उन्हीं बुलंदियों पर ले जाना चाहता हूं, जिस पर हम हमेशा से रहे हैं।