आदित्य चोपड़ा लेकर आ रहे हैं चार बड़ी फिल्में, रिलीज़ डेट घोषित, मानुसी छिल्लर करेंगी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से डेब्यु

बॉलीवुड। लेखक निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा जल्द ही दर्शकों के लिए अपनी चार प्रमुख बड़ी फिल्में रिलीज़ करने वाले हैं। उन्होंने इन फिल्मों की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। यशराज फिल्म्स की इन फिल्मों में बंटी और बबली-2, पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार और शमशेरा शामिल हैं। वरुण वी. शर्मा निर्देशित फिल्म बंटी और बबली-2, 19 नवंबर, 2021 को, पृथ्वीराज 21 जनवरी, 2022 को, जयेशभाई जोरदार अगले साल 25 फरवरी को और फिल्म शमशेरा अगले साल 18 मार्च को रिलीज होगी।
मानुषी छिल्लर फिल्म पृथ्वीराज चौहान से करेंगी डेब्यु
जहाँ फिल्म बंटी बबली में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी नजर आएंगे, वहीं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित फिल्म पृथ्वीराज चौहान में सुपरस्टार अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आएंगे। साथ ही मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर इस फिल्म में संयोगिता का किरदार निभाते हुए डेब्यु करेंगी।
रणवीर सिंह निभायेंगे गुजराती व्यक्ति का रोल
दिव्यांग ठक्कर निर्देशित फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह एक गुजराती व्यक्ति का रोल निभाएंगे और उनके साथ शालिनी पांडे भी नज़र आएंगी। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, अभिनेत्री वाणी कपूर, और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
आदित्य चोपड़ा ‘मोहब्बतें’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी सुपर डुपट हिट फिल्में दे चुके हैं।