अंडरवियर, प्राइवेट पार्ट्स, खजूर में छुपाया सोना…भारत में तस्करी के अजीब तरीके

भारत में सोने की तस्करी के अजीब तरीके
Actress Ranya Rao Smuggled Gold : कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है। दरअसल, अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री दुबई से 14.8 किलो सोना अवैध रुप से भारत ला रही थी, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।
बता दें कि अक्सर भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर दुबई से सोना लाने वाले लोगों को पकड़ा जाता है और ये अलग-अलग तरीकों से भारत में सोना लाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि जो लोग अभी तक पकड़े गए हैं वो किन-किन तरीकों से सोना छुपाने की कोशिश कर रहे थे।
कैसे सोना ला रही थीं अभिनेत्री?
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री रान्या राव ने अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपा रखी थीं। कथित तौर पर उनके जैकेट के अंदर भी सोना मिला है। ये भी पता चला है कि कथित तौर पर एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर और अपने कपड़ों और जैकेट के अंदर छिपाकर सोने की तस्करी की थी। बता दें कि रान्या राव बार-बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं। इसी के चलते उनपर निगरानी रखी जा रही थी। एक्ट्रेस 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गई थीं।
एयरहोस्टेस प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थीं सोना
पिछले साल ही केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया था। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी। बताया जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।
यात्री ने खजूर के अंदर छिपाया सोना
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जेद्दा से आए एक यात्री को सोने के साथ पकड़ा था। यात्री की बैग की तलाशी लेने पर पता चला कि उसने खजूर के अंदर सोना छिपा रखा था। कस्टम अधिकारियों को यात्री की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद गहन जांच की गई और फिर खजूर के अंदर सोना निकला था।
अंडरवियर में छुपा रखा था सोना
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने एक यात्री को गिरफ्तार किया, जो 1.3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी कर रहा था। यात्री की एक्स-रे जांच के दौरान अधिकारियों को संदिग्ध सामग्री दिखाई दी, जिसके बाद उसकी पूरी तलाशी ली गई और बैगेज की भी जांच की गई। इस दौरान यात्री के अंडरवियर और बैग में छिपा हुआ सोना बरामद हुआ। सोना पेस्ट के रूप में था और इसे सफेद चिपकने वाले टेप में लपेटकर एक पाउच में रखा गया था। इसके अतिरिक्त, सोने का पेस्ट एक जोड़ी मोजे में भी छुपाया गया था।
कॉफी मशीन में छुपा गया था सोना
पिछले साल लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग यात्रियों के पास से ढाई करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया था। यह सोना दुबई और शारजाह से लाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, एक यात्री दुबई से कॉफी मशीन के बॉयलर हिस्से में छिपाकर 3 किलो से अधिक सोना लेकर आ रहा था। वहीं, दूसरा यात्री 554 ग्राम सोने का पेस्ट बनाकर उसे अपने शरीर के आंतरिक हिस्से में छुपाकर ला रहा था।
यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप