Actress को किडनी फेल होेने की वजह से नहीं मिल रहा काम, भारी पड़ा बीमारी की खबर शेयर करना

Share

टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है । टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अनाया सोनी की किडनी फेल हो गई है । खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपनी एक पोस्ट के जरिये किया था।

एक्ट्रेस ने सोचा था कि सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देकर फंड कलेक्ट करेंगी । लेकिन उनके साथ सब कुछ उल्टा हो गया । एक्ट्रेस ने जब से ये बात सबको बताई है । तभी से उन्हें काम मिलना बंद हो गया है ।

एक्ट्रेस ने कहा कि जब से उन्होंने ये बात सबको बताई है तभी से उन्हें काम नहीं मिल रहा है । साथ ही  डायलिसिस की वजह से वह काम नहीं कर पा रही हैं । हफ्ते में तीन बार उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है, जिसकी वजह से वह सेट पर नहीं पहुंच पाती हैं ।

एक्ट्रेस ने कहा कि किडनी मिलने तक उन्हें इसी तरह डायलिसिस कराना पड़ेगा । अनाया सोनी आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं । एक्ट्रेस ने कहा कि हर दिन डायलिसिस का खर्चा 1500 रुपये है । ऊपर से मेडिकल खर्चे के अलावा उन्हें रूम रेंट वगैरह भी देना पड़ता है । आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने घर बदला और हॉस्पिटल के बगल में घर ले लिया, ताकि आने-जाने का पैसा बचे ।

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किडनी फेल होने की बात इसलिए शेयर की, क्योंकि वह मेडिकल खर्चे फंड के जरिए निकालना चाहती थीं । लेकिन अब कोई काम नहीं दे रहा है । ऑडिशन में लोग बीमारी का हवाला देकर उन्हें रिजेक्ट कर दे रहे हैं । ताकि बाद में कोई रिस्क न हो ।