एक्टर और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 साल थी उम्र, कूपर अस्पताल ने की पुष्टि

Share

मुंबई।  एक्टर और बिग बॉस शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज को निधन हो गया है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन के खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने के समय कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह सोकर उठ ही नहीं पाए और सोते ही रह गए। जिसके बाद अस्पताल ने उनके मौत की पुष्टि की है।

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे इसके साथ ही वे रियलटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रहे है। उन्होंने बिग बॉस 13वां सीजन जीता था, साथ ही उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था।

बता दें कि चर्चित टीवी शो ‘बालिका वधू’ से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के हर घर में अपनी पहचान बनाई थी।

इस खबर के मिलने के बाद से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है। उनके फैंस और चाहने वाले अपना दुख जता रहे हैं। सोशल मीडिया में लोग उनके बारे में पोस्ट कर रहे है। अपने एक्टर को याद कर उनके फैंस भावुक हो रहे है।

बिग बॉस सीजन 13 से उन्हें बहुत ज्यादा फेम मिली थी। उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पंसद किया गया था। दोनों हाल ही में बिग बॉस के ओटीटी में भी नज़र आए थे।