
जालौन: उत्तर प्रदेश की सियासत में ठोको एनकाउंटर से शुरु हुई योगी सरकार की गूंज अब चारों तरफ सुनाई दे रही है और यहां के पेशेवर अपराधियों में इसका खौफ साफ नजर आ रहा है। अपराधी किस्म के लोगों को योगी सरकार का इतना डर सता रहा है उन्होंने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया या फिर अपना पेशा ही बदल लिया। तो वहीं जालौन में भी इसका नजारा देखने को मिला। डीएम जालौन (Action of Dm Jalaun) प्रियंका निरंजन ने 7 लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्यवाही की है जो अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।
जालौन डीएम की बड़ी कार्रवाई
बता दें कि यूपी की ठाय-ठाय पुलिस हो या बाबा का बुलडोजर कहीं न कहीं बेखौफ अपराधियों में इसका खौफ नजर आने लगा है। इसी वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर थाने में सरेंडर करते हुए अपराधियों की तस्वीरें व वीडियो वायरल हो रहे हैं। अपराधी हाथों में तख्ती लेकर खुद थाने पहुंचकर जुर्म की दुनिया से तौबा कर रहे हैं। वहीं जालौन (Action of Dm Jalaun) में भी कानून व न्यायिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने सख्त एक्शन लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ (NSA) की कार्यवाही की है।
एक साल में 7 लोगों पर लगाया NSA
वहीं जालौन डीएम प्रियंका निरंजन ने सूबे के मुखिया के अनुरुप कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न मामलों में पिछ्ले एक वर्ष में लगभग 7 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैं। जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।