
हरदोई में यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते अनियंत्रित बस ने एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, 2 ई-रिक्शा को टक्कर मारकर कई लोगों को घायल कर दिया।
जिंदपीर चौराहे पर आए दिन होते हैं हादसे
बता दें कि जिंदपीर चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे दोनों और आड़े तिरछे ई-रिक्शा व सवारी भरने के लिए अन्य वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। स्थानीय नागरिकों ने इसके लिए कई बार जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई लेकिन यातायात पुलिस की खाऊ कमाऊ नीति के चलते इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है।
प्राइवेट बस ने मारी टक्कर
इन्हीं कारणों के चलते सीतापुर से आ रही एक प्राइवेट बस जैसे ही ओवर ब्रिज के नीचे उतरी तो वह ब्रिज के नीचे खड़े आडे तिरछे वाहनों के कारण अनियंत्रित हो गई और उसने अंग्रेजी शराब के प्रबंधक महेश चंद्र गुप्ता निवासी शाहजहांपुर को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा सवारी से भरे दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए।
घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल हुए महेश चंद्र गुप्ता को मेडिकल कॉलेज से पहुंचाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया पर उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, रोज-रोज हो रहे हादसों से आहत स्थानीय निवासियों में पुलिस के इस रवैए के चलते काफी रोष व्याप्त है।
(हरदोई से विमलेश कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: हरदोई की बेटी ने विदेश में फहराया कामयाबी का परचम, इंडोनेशिया में जीते दो पदक