Advertisement

UP: हरदोई की बेटी ने विदेश में फहराया कामयाबी का परचम, इंडोनेशिया में जीते दो पदक

Share
Advertisement

हरदोई की रुचि त्रिवेदी ने इंडोनेशिया मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता मे मेडल जीतकर देश, प्रदेश व हरदोई जिले का मान बढ़ाया है। उसने इसका श्रेय अपने माता- पिता व कोच गौरव खन्ना को दिया है, वही रुचि त्रिवेदी ने विदेश में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए आ रही आर्थिक परेशानियां बताते हुए सरकार व अन्य माध्यमों से आर्थिक सहयोग की भी मांग की है।

Advertisement

कहते हैं, “मंजिल उसी को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है”, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों की उड़ान होती है”। इस कहावत को चरितार्थ किया है हरदोई के मोहल्ला वैट गंज के रहने वाले विजय नारायण त्रिवेदी व लता त्रिवेदी की बेटी रुचि त्रिवेदी ने रुचि बचपन से एक पैर से दिव्यांग है और उसने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सर्वप्रथम अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया, उसे दूसरी बार युगांडा जाने का मौका मिला जहां उसने तीन पदक जीते। इसके पश्चात अभी पिछले 5 से 10 सितंबर तक इंडोनेशिया में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुचि ने फिर से दो कांस्य पदक हासिल किए।

रुचि के गृह जनपद हरदोई लौटने पर लोगों ने उन्हें बधाइयां दी तथा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने भी सम्मानित किया। रुचि ने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बैडमिंटन किट प्रदान कर उसका सहयोग किया। जिनमें हरदोई के पूर्व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, डीसीएम श्रीराम ग्रुप शुगर मिल हरियावां के यूनिट हेड प्रदीप त्यागी तथा लखनऊ के डॉक्टर आनंद शामिल हैं। साथ ही रुचि ने अपने कोच गौरव खन्ना का विशेष आभार व्यक्त किया।

(विमलेश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Hero Karizma XMR की नई कीमत का ऐलान, ₹7000 मंहगी मिलेगी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें