Accident Case: रोडवेज ने मारी ऑटो में टक्कर, एक किशोरी की मौत दर्जन भर श्रद्धालु घायल

Accident Case

Accident Case

Share

Accident Case: कासगंज में तेज रफ्तार रोडवेज ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसके कारण एक किशोरी की मौत हो गई। बस में सवार एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। किशोरी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे से आक्रोश में आए ग्रामणों ने मथुरा बरेली हाईवे पर लगाया जाम।

तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 17 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही एक दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस समय यह हादसा हुआ सभी श्रद्धालु भोगपुर माता के दर्शन करके ऑटो से लौट रहे थे।

पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया

यह पूरा मामला कासगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहनपुरा स्थित राधा स्वामी सत्संग के सामने का है। हादसे के बाद से आक्रोश में आए ग्रामीणों ने मथुरा बरेली हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

परिजन कर रहे जांच की मांग

मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद से मृतक के घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से पुलिस रोडवेज बस को बरामद कर चालक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कांतौर के रहने वाले हैं।

यह भई पढ़ें : Murder Case: पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप