अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिक़ी की मौत

नई दिल्ली: अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तानी सीमा के करीब अफ़ग़ान सुरक्षाबलों और तालिबानी लड़ाकों के बीच मुठभेड़ में वरिष्ठ पत्रकार दानिश सिद्दिकी की मौत हो गई है।
दानिश जानी-मानी समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार थे। रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से उनकी मौत की पुष्टि की है और बताया है कि संघर्ष के दौरान एक वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट की मौत हो गई। इसके अलावा अफ़ग़ान अधिकारी की भी मौत हुई है।
एक अफ़ग़ान कमांडर ने रॉयटर्स को जानकारी दी कि अफ़ग़ानिस्तान के विशेष सुरक्षाबल की एक टुकड़ी स्पिन बोल्डक ज़िले के मुख्य बाज़ार को दोबारा अपने नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही थी जब तालिबान के साथ मुठभेड़ में दानिश और अफ़ग़ान अधिकारी मारे गए।
Reuters journalist @dansiddiqui was killed while covering a clash between Afghan security forces and Taliban fighters near a border crossing with Pakistan, an Afghan commander said https://t.co/Uq33s4rI5Z pic.twitter.com/DL0XG3CAok
— Reuters (@Reuters) July 16, 2021
रॉयटर्स के अनुसार, दानिश पिछले एक सप्ताह से अफ़ग़ानिस्तान के विशेष बल के साथ कंधार प्रांत में तैनात थे जहाँ से वो अफ़ग़ान कमांडो और तालिबान लड़ाकों के बीच जारी संघर्ष की ख़बरें भेज रहे थे।
रॉयटर्स के प्रमुख माइकल फ़्रीडेनबर्ग और मुख्य संपादक अलेस्सांद्रा गैलोनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो इस बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और क्षेत्र में अधिकारियों के संपर्क में हैं।
Deeply disturbed by the sad news of the killing of a friend, Danish Seddiqi in Kandahar last night. The Indian Journalist & winner of Pulitzer Prize was embedded with Afghan security forces. I met him 2 weeks ago before his departure to Kabul. Condolences to his family & Reuters. pic.twitter.com/sGlsKHHein
— Farid Mamundzay फरीद मामुन्दजई فرید ماموندزی (@FMamundzay) July 16, 2021
इससे पहले भारत में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फ़रीद मामुन्दजई ने दानिश सिद्दीक़ी की मौत की पुष्टि की थी।
उन्होंने एक ट्वीट के हवाले से लिखा है कि “कल रात कंधार में अपने दोस्त दानिश सिद्दीक़ी की मौत की दुःखद ख़बर से आहत हूँ। पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के साथ थे। मैं उनसे दो हफ़्ते पहले ही मिला था, जब वो काबुल जा रहे थे। उनके परिवार और रॉयटर्स को मेरी संवेदनाएँ।”
अफ़ग़ानिस्तानी टीवी चैनल टोलो न्यूज़ के मुताबिक, दानिश की मौत कंधार के स्पिन बोल्डाक ज़िले में संघर्ष को कवर करते वक्त हुई थी।
दरअसल, तालिबान ने बुधवार को स्पिन बोल्डक शहर और वहाँ पाकिस्तान से लगी एक महत्वपूर्ण सीमा-चौकी को अपने नियंत्रण में कर लिया था।
गौरतलब है कि दानिश सिद्दीक़ी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के चीफ़ फ़ोटोग्राफ़र थे और वे पिछले कुछ दिनों से अफ़ग़ानिस्तान में अफ़गान सुरक्षाबलों और तालिबान लड़ाकों के बीच जारी संघर्ष और तनाव को कवर कर रहे थे।
वो पिछले कई दिनों से लगातार अपने ट्विटर अकाउंट पर वहाँ की स्थिति का ब्यौरा दे रहे थे। उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे एक हमले में वे बाल-बाल बचे थे।
पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता थे दानिश
For my kids Sarah & Yunus. #journalism #PulitzerPrize @PulitzerPrizes pic.twitter.com/R9gVOrr0kY
— Danish Siddiqui (@dansiddiqui) May 30, 2018
दानिश सिद्दीक़ी फिलहाल मुंबई में रहते थे जहाँ वो भारत में रॉयटर्स पिक्चर्स की मल्टीमीडिया टीम के चीफ थे।
उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की तालीम ली थी।
2007 में उन्होंने जामिया से ही एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से डिग्री प्राप्त की थी।
उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरूआत एक टीवी न्यूज़ संवाददाता के तौर पर की थी। बाद में वो फ़ोटो जर्नलिस्ट बन गए और साल 2010 में रॉयटर्स में बतौर इंटर्न के तौर पर काम शुरू किया।