लाहौर धमाके में भारत का हाथ होने के पाकिस्तान के आरोपों पर भारत का पलटवार, पाकिस्तान पहले खुद का घर देखे

Share

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार शाम को कुछ दिनों पहले लाहौर में हुए ब्लास्ट में भारत का हाथ होने से जुड़े पाकिस्तान के द्वारा लगाए गए आरोपों पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है, “पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ निराधार दुष्प्रचार करना कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान अपने घर को व्यवस्थित करने और आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करने में प्रयास करे तो उनके लिए अच्छा।”

इसके साथ ही बागची ने आगे कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद फैलाने और उसकी साख के बारे में अच्छी तरह पता है। ये बात खुद पाकिस्तान के नेतृत्व ने स्वीकार की है जो कि अब भी ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को एक शहीद के रूप में महिमामंडन करते हैं।”

दरअसल, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान समेत पाकिस्तान सरकार के कई प्रतिनिधियों और नेताओं ने पिछले महीने लाहौर में लश्कर प्रमुख हाफ़िज़ सईद के आवास के पास धमाके के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराया था।

23 जून को लाहौर के जौहर टाउन इलाक़े में हुए धमाके में एक पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों की मौत हुई थी जबकि लगभग 24 लोग घायल हुए थे। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ़ ने हमले के कुछ दिन बाद एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सीधे-सीधे भारत को ठहराया बताया था।

उन्होंने कहा था कि ‘जांच में ऐसे सबूत मिले हैं कि इन सबका ताना-बाना भारत से जाकर मिलता है। इस हमले के पीछे का मास्टरमाइंड भारत का नागरिक है।’

इसके अलावा विदेश मंत्रालय प्रवक्ता बागची ने भारतीय राजदूत की इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी के साथ मुलाक़ात के बारे में भी जिक्र किया।

बागची ने लिखा, “हमने कहा है कि ओआईसीसी को सतर्क रहना चाहिए और निहित स्वार्थों द्वारा भारत विरोधी प्रचार के लिए OICC जैसे मंच का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।”