एक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर किया अपना न्यू सेक्सी वीडियो, ‘कुंडी ना खड़काओं राजा’ पर डांस करती आई नज़र

नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया (social media) पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर अपना एक और डांस वीडियो (Monalisa Dance Video) शेयर किया है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के गाने (Song) ‘आओ राजा’ (Aao Raja) पर डांस करती नज़र आ रही हैं।
बता दें कि वीडियो (Video) में मोना ने ब्लैक रंग का लहंगा पहना हुआ है। जिसमें मोना काफी हॉट और खूबसूरत अंदाज में अपने जलवे दिखा रही हैं। मोनालिसा के इस मोह लेने वाले अंदाज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। मोना के हॉट और ग्लैमरस स्टाइल की वजह से उनके इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। साथ ही अब एक्ट्रेस मोनालिसा इंस्टाग्राम क्वीन भी बन गई हैं।
दरअसल कलर्स टीवी शो (colors tv show) ‘नमक इश्क का’ (TV Show Namak Ishq Ka) में इरावती के रोल निभा रही मोनालिसा ने सबको अपना फैन बना लिया हैं। इसीलिए उनका लेटेस्ट डांस वीडियो (Latest Dance Video) काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में मोना के सेक्सी डांस को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। मालूम हो कि इस इंस्टा वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही ढेर सारे कमेंट भी मिल रहे हैं।
हालांकि इससे पहले उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। उस वीडियो में मोना खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट (workout) करती नज़र आ रही थीं। साथ ही मोना ने लिखा था ’Morning Cardio Workout Be Like…. enjoying, Dancing, and making Reels… ’ कुछ समय पहले मोना अपने मोटापे को लेकर काफी चिंतित रहा करती थी। कई बार तो अपने इसी मोटापे की वजह से मोना को काफी तरह की बातें सुनी पड़ती थी।
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री मोनालिसा कुछ समय से हैदराबाद (Hyderabad) में रह रही थीं। इसी दौरान मोना ने वहां की सड़को पर बहुत से वीडियो शूट (Video Shoot) किए थे। उन वीडियो को भी यूजर्स ने बेशुमार प्यार दिया था। फिलहाल अब तो एक्ट्रेस मोनालिसा के हर वीडियो में एक न्यू स्टाइल देखने को मिलता हैं। मोना का सेक्सी लुक हो या ट्रेडिशनल अंदाज वह अपनी हर अदा से फैंस को मनोरंजन करती हैं। जिससे उनके चाहने वालों की गिनती कभी कम नहीं होती हैं।