राष्ट्रीय

J&K के नेताओं संग PM मोदी की बैठक से बौखलाया पाकिस्तान, ISI मुख्यालय में इमरान खान ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में पॉलिटिकल एक्टिविटी शुरू करने के उद्देश्य से गुरुवार को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले पाकिस्तान में बौखलाहट मची हुई है। हिंदुस्तान में बैठक शुरू होने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर खुफिया एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इस्लामाबाद स्थित मुख्यालय में इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा व एजेंसी के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई। बाता दें कि एक माह में इमरान का आईएसआई मुख्यालय का यह दूसरा दौरा है।

पाकिस्तान में राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति (एनआईसीसी) की यह बैठक ऐसे वक्त हुई है, जब भारत में जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी बैठक करने वाले हैं। वहीं लाहौर में आतंकी सरगना हाफिज सईद के घर के पास धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल लोगों के घायल होने की ख़बर है। दूसरी ओर अफगानिस्तान में तालिबान एक बार फिर सक्रिय है। पाक पीएम इमरान खान के साथ वहां के शीर्ष सैन्य और खुफिया अधिकारियों इन्हीं मुद्दों पर बातचीत की।

पाक विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के 5 अगस्त, 2019 के कदम का पूरी तरह से विरोध किया, आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत को 5 अगस्त, 2019 की कार्रवाई के बाद कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के सर्वदलीय नेताओं की आज बैठक हो हुई। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर की 14 राजनीतिक पार्टियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया था। ये बैठक राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है।

Related Articles

Back to top button