Punjab

पंजाब बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई : अमृतसर और फाजिल्का से 5 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन बरामद

Punjab News : सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब बॉर्डर पर नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग अभियानों में पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है.

पहली कार्रवाई अमृतसर जिले के बलहारवाल गांव के पास की गई. बीएसएफ को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर एएनटीएफ अमृतसर के साथ मिलकर यह ऑपरेशन चलाया गया. इसमें दो तस्करों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 8 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 8.643 किलो), तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद हुई. ये दोनों तस्कर बलहारवाल और अवान लाखा सिंह गांव के निवासी हैं. फिलहाल उन्हें एएनटीएफ की हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है.

फाजिल्का में तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, दूसरी कार्रवाई फाजिल्का जिले के ताहलीवाला गांव में की गई. बीएसएफ और सीआईए फाजिल्का ने मिली पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया. इस ऑपरेशन में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 2 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 1 किलो), एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर हजारा राम सिंह, धर्मूवाला और बस्ती केरा वाली गांवों के निवासी हैं. सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिली धरती, 6.0 की रही तीव्रता, दहशत में लोग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button