Punjab

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा ने वाई. पूरन कुमार आईपीएस की ‘अंतिम अरदास’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Punjab : पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब में स्वर्गीय वाई. पूरन कुमार आईपीएस के भोग एवं अंतिम अरदास समारोह में शिरकत की। उन्होंने वाई. पूरन कुमार आईपीएस के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाज हमेशा याद रखेगा।

स संधवां ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का संदेश भी पहुंचाया, जिन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम स्वर्गीय वाई. पूरन कुमार आईपीएस के परिवार के साथ खड़े हैं।

स्पीकर संधवां ने वाहेगुरु से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, अपने चरणों में सदा के लिए स्थान दें तथा परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

ये भी पढ़ें: मान सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत अब तक ₹2400 करोड़ जारी : कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button