Delhi NCRराज्य

केजरीवाल का करारा तंज : “10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल, चार इंजन सरकार चौपट!

Arvind Kejriwal On BJP : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई महज़ 10 मिनट की बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है. राजधानी का सबसे वीआईपी और सबसे महंगा इलाका माने जाने वाला कनॉट प्लेस जलमग्न हो गया. सड़कें तालाब बन गईं, ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.


क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार? – अरविंद केजरीवाल

इसपर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं. पांच महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?”


भजपा कि सरकार, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोशूट की

केजरीवाल का बयान सीधे तौर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बीजेपी शासित नगर निगम और उपराज्यपाल पर हमला था. उन्होंने कहा कि जब पूरा सिस्टम एक ही पार्टी के हाथ में है, तो फिर ज़िम्मेदारी तय करने में देरी क्यों? राजधानी के सबसे हाई-प्रोफाइल इलाके में पानी भरा है, तो आम कॉलोनियों, गांवों और झुग्गियों की हालत कितनी दयनीय होगी, इसकी कल्पना ही भयावह है. आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता की सरकार को सिर्फ़ इवेंट मैनेजमेंट और फोटोशूट की सरकार करार देते हुए कहा कि 5 महीने में एक भी ठोस काम जमीन पर दिखाई नहीं देता. जनता उम्मीद कर रही थी कि नया चेहरा बदलाव लाएगा, लेकिन नतीजा ये निकला कि दिल्ली को पुराने ढर्रे पर छोड़ दिया गया है, जहां नाले साफ़ नहीं हुए, जहां जल निकासी की कोई तैयारी नहीं की गई, और जहां जनता बेहाल है लेकिन बीजेपी सरकार मौन है.


दिशाविहीन हैं चारों इंजन

अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी, लोगों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट न केवल एक तंज है, बल्कि जनता को यह याद दिलाने की कोशिश भी है कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तो दिल्ली में मॉनसून से पहले व्यापक नाला सफाई और जलभराव रोधी व्यवस्थाएं की जाती थीं, जिनका असर ज़मीनी स्तर पर दिखता था.दिल्ली की जनता भी यही जानना चाहती है क्या यही है , बीजेपी का “चार इंजन” मॉडल, जहां चारों इंजन एक ही दिशा में नहीं, बल्कि अलग-अलग बहानों में उलझे हुए हैं? और जनता को गुमराह कर रहे है? बारिश अभी शुरू हुई है. असली परीक्षा बाकी है. लेकिन शुरुआती नतीजे बीजेपी सरकार के लिए गंभीर चेतावनी बन चुके हैं.


यह भी पढ़ें : ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 149वें दिन, पंजाब पुलिस ने 381 जगहों पर छापेमारी, 80 नशा तस्कर गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button