
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में शामिल आतंकी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. अमेरिका ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित किया है.
भारत की आतंकवाद विरोधी अंतरराष्ट्रीय मुहिम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान समर्थित ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े इस प्रॉक्सी संगठन को विदेशी आतंकवादी संगठन और (FTO)और स्पेशली डेजिगनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में शामिल किया है. आपको बता दें कि TRF ने अप्रैल महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 सैलानियों की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने ये जानकारी दी
अमेरिका ने ये भी माना कि टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) वास्तव में लश्कर ए तैयबा का ही मुखौटा संगठन है जिसे यूएन पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर उस पर बैन लगा चुका है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी टीआऱएफ ने ली थी. यह संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने ये जानकारी दी है.
टीआरएफ ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करने, आतंकवाद से लड़ने और पहलगाम हमले के दोषियों को सजा दिलाने की ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. टीआरएफ ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने 2008 में लश्कर-ए- द्वारा किए गए मुंबई हमलों के बाद भारत में आम नागरिकों पर हुआ भयावह आतंकी हमला बताया है.
अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका ने आतंकी हाफिज सईद से जिड़े संगठनों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. इससे पहले साल 2008 के मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसके बाद हाफिज ने जमात उद दावा नाम से नया संगठन खड़ा किया, जिसे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी संगठन घोषित करार दिया गया. अब हाफिज के एक और मुखौटा संगठन टीआरएफ को भी अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ के ‘घोटाले’ में झूठा फंसाया? सौरभ भारद्वाज का दैनिक जागरण को करारा जवाब, मानहानि का नोटिस भेजा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप