Haryanaबड़ी ख़बर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाफ मैराथन का किया शुभारंभ, नशा विरोधी मुहिम को मिला जनसमर्थन

CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कैथल में ‘ड्रग फ्री हरियाणा मिशन’ के तहत आयोजित हाफ मैराथन का शुभारंभ किया. आरकेएसडी कॉलेज के नजदीक से मैराथन की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई. यह दौड़ कैथल के अंबाला रोड, विश्वकर्मा चौक और NH-52 होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के नज़दीक समाप्त हुई.

आयोजन को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला

इस मैराथन में आमजन और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हर वर्ग में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला. विधायक सतपाल जांबा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा और पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

नशे के खिलाफ हम सबको एकजुट होना होगा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा, “नशे के खिलाफ हम सबको एकजुट होना होगा. युवा देश की संपत्ति हैं, हमें इन्हें नशे से बचाना है. कोई भी युवा नशे की ओर न जाए, हमें यह संकल्प लेना होगा.

जनता से जबरदस्त समर्थन मिला

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में आयोजित साइक्लोथॉन को भी जनता से जबरदस्त समर्थन मिला था. पूरे प्रदेश में नशा विरोधी इस मुहिम को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. सरकार का उद्देश्य हरियाणा को ड्रग फ्री बनाना है और इस दिशा में ऐसे आयोजनों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाकर समाज को जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Bihar Free Electricity Scheme : 100 यूनिट फ्री बिजली! नीतीश कुमार का चुनावी धमाका, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button