
Diesel Train Fire : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी में आग लग गई, इस हादसे के बाद ट्रेन को रोक दिया गया गया है. आग इतनी तेज है कि आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. वहीं इस हादसे में कई डीजल भरे कई टैंकों में आग लग गई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. आग लगने के बाद दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था
तिरुवल्लुर के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में सुबह आग लग गई. रेलवे के मुताबिक इस मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था और ये मालगाड़ी मनाली से तिरुपति जा रही थी. आज सुबह मालगाड़ी के चार कोच आग की चपेट में आ गए, बाकी कोचों को उनसे अलग कर दिया गया है. इस घटना की वजह से चेन्नई से निकलने और चेन्नई की तरफ जाने वाली ट्रेनों के यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा है, फिलहाल रेल लाइन को क्लीयर करने का काम किया जा रहा है.
दक्षिण रेलवे ने अलर्ट जारी किया है
इस हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में दक्षिण रेलवे ने कहा, ट्रेन सेवा अलर्ट! तिरुवल्लूर के पास आग लगने की घटना की वजह से सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. इसके कारण ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले नवीनतम अपडेट जरूर देखें.
यह भी पढ़ें : Bihar Free Electricity Scheme : 100 यूनिट फ्री बिजली! नीतीश कुमार का चुनावी धमाका, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप