Delhi NCRबड़ी ख़बरमौसम

मौसम विभाग का अलर्ट,12 से 17 जुलाई तक दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार, 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक हर दिन गरज-चमक के साथ बारिश या तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली और पूरे एनसीआर क्षेत्र में इस सप्ताह भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इसके साथ बीच-बीच में तेज धूप भी निकल सकती है, जिससे उमस बढ़ेगी और लोगों को अधिक परेशानी होगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल किसी भी प्रकार की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले दिनों में दिल्ली के साथ-साथ समूचे एनसीआर में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने वाली है.

पूरे सप्ताह रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान सहित कई इलाकों में पूरे सप्ताह रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है, बीच-बीच में धूप निकलने से उमस भरा मौसम लोगों को परेशान कर सकता है.

कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती

दिल्ली में 13 से 17 जुलाई के बीच रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आज आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बिजली चमक सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. आज का अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अब तक जुलाई में केवल 57 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से काफी कम है.

सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना

सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को सुबह 8:30 बजे के बीच दिल्ली में भारत मंडपम के पास सबसे अधिक 16.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, लोधी रोड में भी 12 मिलीमीटर बारिश हुई. अब तक दिल्ली में कुल 69.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से कुछ कम है.

यह भी पढ़ें : Bihar Free Electricity Scheme : 100 यूनिट फ्री बिजली! नीतीश कुमार का चुनावी धमाका, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button