
Radhika Yadav Tennis Player : पुलिस के अनुसार राधिका यादव और उनके पिता के बीच उनकी टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार राधिका की हत्या उसके ही पिता ने की थी. इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. और पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि राधिका यादव और उनके पिता के बीच उनकी टेनिस अकादमी को लेकर विवाद चल रहा था. टेनिस अकादमी विवाद की वजह से पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है. संदीप सिंह ने बताया कि, आज गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाने में हमें एक निजी अस्पताल से एक लड़की के बारे में सूचना मिली, जिसे गोली लगी है. अस्पताल में पुलिस के पूछताछ में पता चला कि लड़की का नाम राधिका है और उसकी उम्र करीब 25 साल है.
राधिका पर पांच से अधिक गोलियां चलाईं थी
राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की बीते बृहस्पतिवार को उनके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सुशांत लोक स्थित उनके दोमंजिला आवास में हुई. अधिकारियों ने बताया कि 25 वर्षीय राधिका उस समय रसोई में खाना बना रहीं थी, जब उन्हें पीठ में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने 49 वर्षीय आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने राधिका पर पांच से अधिक गोलियां चलाईं थी.
घटना के समय राधिका की माँ भूतल पर थीं
अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय राधिका की माँ भूतल पर थीं, जबकि हरियाणा के लिए टेनिस खेलने वाली राधिका पहली मंजिल पर रसोई में थीं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रहीं हैं. मामले की जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप