खेलबड़ी ख़बर

शुभमन गिल को छोड़ना पड़ा मैदान, केएल राहुल बने कप्तान, जानें क्या है वजह

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल को टीम की कप्तानी करनी पड़ी, शुभमन गिल को मैदान छोड़ना पड़ा. लेकिन ऐसा क्यों हुआ?

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को कुछ समय के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा, उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी संभाली. यह टेस्ट मैच लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

भारतीय टीम ने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. भले ही लीड्स टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए भारत ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, इस मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी और रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी रहीं. तीसरे टेस्ट में भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है. पहले दिन ही एक समय ऐसा आया जब शुभमन गिल को मैदान छोड़ना पड़ा, जिसके चलते कुछ समय के लिए केएल राहुल ने कप्तानी संभाली, हालांकि शुभमन गिल को अचानक बाहर जाना क्यों पड़ा, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका.

ऋषभ पंत पहले ही चोट के कारण मैदान से बाहर हो चुके

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल को तीसरे सेशन के दौरान कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा. शुभमन गिल के बाहर जाने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली, हालांकि वे टीम के उपकप्तान नहीं है. नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत पहले ही चोट के कारण मैदान से बाहर हो चुके थे.

ऋषभ पंत की तर्जनी उंगली में चोट लग गई

34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डाइव लगाते समय ऋषभ पंत की तर्जनी उंगली में चोट लग गई, जिसके कारण वे मैदान से बाहर चले गए. और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की. अगर पंत मैदान पर रहते तो गिल के बाहर जाने के बाद उन्हें कमान सौंपी जाती लेकिन वो मैदान पर नहीं थे इसलिए केएल राहुल ने उस दौरान कप्तानी की.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बंद किए 27,000 स्कूल, खोली 27,308 मधुशालाएं, संजय सिंह बोले – ‘हमें मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए’, सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे बच्चों की गुहार!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button