बड़ी ख़बरविदेश

रूस ने यूक्रेन पर की अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक, 728 ड्रोन और 13 मिसाइलों से हमला

Russia Ukraine Airstrike : रूस ने यूक्रेन के शहरों पर भीषण हवाई हमला किया है, जिसमें 728 ड्रोन और 13 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. इस हमले में यूक्रेन के कई शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है.

रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे भीषण हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया है, जो बीते तीन वर्षो में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इस दौरान रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर 728 ड्रोन और 13 मिसाइलों दागीं. माना जा रहा है कि इस हमले का मकसद यूक्रेन को रणनीतिक रूप से भारी नुकसान पहुंचाना था. रूस ने यूक्रेन के परिवहन और लॉजिस्टिक्स से जुड़े हिस्सों को धस्वस्त कर दिया है.

सैन्य सहायता की आपूर्ति के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र

रूस ने यूक्रेन के लुत्स्क शहर पर हमला किया है, जो उत्तर-पश्चिम यूक्रेन में पोलैंड और बेलारूस की सीमा के पास स्थित एक रणनीतिक रूप से अहम स्थान है. यह क्षेत्र यूक्रेनी वायुसेना के प्रमुख हवाई अड्डों में शामिल है, जहां से नियमित रूप मालवाहक और लड़ाकू विमान नियमित रूप से उड़ान भरते हैं. इसके साथ ही रूस ने पश्चिम यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. यह क्षेत्र विदेशी सैन्य सहायता की आपूर्ति के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. यहां मौजूद हवाई अड्डे और गोदाम (डिपो) हथियोरों और अन्य जरूरी सामग्री को यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं. रूस का मकसद इन हमलों के जरिए यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली को कमजोर करना और उसके परिवहन नेटवर्क को बाधित करना है.

अमेरिका ने यूक्रेन को दोबारा हथियार भेजना शुरू किया

रूस ने यह हमला ऐसे समय में तेज किया है, जब अमेरिका ने यूक्रेन को फिर से हथियार देना शुरू कर दिया है. पहले ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को हथियारों की सहायता देना बंद कर दिया था, लेकिन अब अमेरिका ने यूक्रेन को दोबारा हथियार भेजना शुरू किया है, जिनमें 155 मिमी गोला-बारूद, एमएलआरएस (GMLRS) निर्देशित बहुप्रक्षेपण रॉकेट प्रणाली शामिल है. ये हथियार यूक्रेन की लॉजिस्टिक्स सप्लाई और रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें : वडोदरा में मौत बनकर टूटा गंभीरा पुल! 9 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान – उठे प्रशासन पर गंभीर सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button