Delhi NCRबड़ी ख़बर

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

Earthquake In Delhi-NCR : बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली- NCR के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुबह का समय था, जब अधिकांश लोग अपने घरों या दफ्तरों में थे.

सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. उस समय लोग अपने घरों या दफ्तरों में मौजूद थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी. घबराए हुए लोग घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, भूकंम कुछ ही सेकंड तक रहा, लेकिन भूकंम की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग घबरा गए.

मौसम विज्ञान विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी

भूकंम के झटके के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग तेजी से पोस्ट साझा करने लगे, जिनमें कई स्थानों पर हिलते फर्नीचर और कंपन की जानकारी दी गई. हालांकि, अभी तक भूकंप की अधिकृत तीव्रता और इसका केंद्र कहां था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मौसम विज्ञान विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है.

जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली

ख़बर लिखे जानें तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन विशेषज्ञों ने लोगों को आगाह किया है कि भूकंप के बाद आफ्टरशॉक्स यानी छोटे झटके आ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर खुले स्थानों में जाएं.

यह भी पढ़ें : वडोदरा में मौत बनकर टूटा गंभीरा पुल! 9 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान – उठे प्रशासन पर गंभीर सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button