
Punjab News : पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंन्दर कुमार गोयल ने आज यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब भर में बाढ़ जैसी किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पुखता प्रबंध किये हुए हैं.
यहाँ उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए राज्य भर में चल रहे यत्नों की समीक्षा करने के साथ-साथ मौजूदा बाढ़ नियंत्रण उपायों की स्थिति और संभावित आपात हालातों से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग की तैयारियों का जायजा लिया.
नदियों के बाँधों को मजबूत करने जैसी गतिविधियां शामिल
कैबिनेट मंत्री को बाढ़ सुरक्षा उपायों और संवेदनशील क्षेत्रों के लिए विस्तृत तैयारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई. उनको अवगत करवाया गया कि सरकार ने अलग- अलग बाढ़ प्रबंधन पहलों के लिए लगभग 230 करोड़ रुपए ख़र्च किये हैं. यह भी बताया गया कि ऐसडीऐमऐफ, मनरेगा और विभागीय अमले के द्वारा कुल 599 प्रोजैक्ट मुकम्मल किये गए हैं. इनमें विभागीय मशीनरी और ठेकेदारों के द्वारा 4766 किलोमीटर लम्बी ड्रेनों, नदियों और चोओं की सफाई के साथ-साथ नदियों के बाँधों को मजबूत करने जैसी गतिविधियां शामिल हैं.
294 किलोमीटर हिस्से पर वैटीवर घास भी लगाया गया
अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इसके इलावा कुल 1044 चैक डैम और 3957 सोक पिट भी बनाऐ जा रहे हैं. इसके साथ ही 53,400 बाँस के पौधे लगाने के साथ-साथ 294 किलोमीटर हिस्से पर वैटीवर घास भी लगाया गया है.
किसी भी संभावित दरार को जल्द भरने में मदद करेंगे
कैबिनेट मंत्री को बताया गया कि विभाग ने 7.79 लाख सैंड बैग खरीदे हैं, जिनमें से लगभग 4 लाख बोरियाँ पहले ही भरी जा चुकी हैं, जो बाढ़ जैसे आपात और संभावित हालातों के साथ तत्काल निपटने के लिए रणनीतिक तौर पर सभी जिलों में रखी गई हैं. इसके इलावा विभाग ने पहली बार जम्बो बैग भी खरीदे हैं जो टीमों को बाँध लगाने या बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के दौरान किसी भी संभावित दरार को जल्द भरने में मदद करेंगे.
बाढ़ सुरक्षा उपायों की प्रगति का जायजा भी लिया
फील्ड अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ने बड़ी नदियों, ड्रेनों और चोओं में पानी के मौजूदा स्तर की समीक्षा की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ ड्रेनों में गाद निकालने और इसकी सफ़ाई, बाँधों को मजबूत करने और विभागीय अमले के कामों समेत बाढ़ सुरक्षा उपायों की प्रगति का जायजा भी लिया.
इमरजेंसी टीमों को तैनात करने के निर्देश
उन्होंने किसी भी संभावित स्थिति के साथ समय पर निपटने के लिए खास कर निचले और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सख्त चौकसी की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही गोयल द्वारा कंट्रोल रूमों को पूरी तरह कार्यशील रखने और अति- संवेदनशील क्षेत्रों में अपेक्षित मशीनरी और सामग्री के साथ इमरजेंसी टीमों को तैनात करने के निर्देश भी जारी किये गए.
संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार
बड़े दरियाओं और ड्रेनों में पानी के स्तर का जायजा लेते हुये कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिया कि मान सरकार स्थिति पर पैनी नजर रख रही है और मॉनसून सीजन के दौरान किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि 2023 के नाजुक हालातों से लिए गए तजुर्बे को मौजूदा योजनाबंदी में शामिल किया गया है.
सर्किल अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर साप्ताहिक मीटिंग
प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि मुकम्मल हुए और चल रहे कामों की प्रगति की निगरानी के लिए जिला और सर्किल अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर साप्ताहिक मीटिंग की जा रही हैं.
जल संसाधन विभाग के सीनियर अधिकारी शामिल
कैबिनेट मंत्री ने जमीनी स्तर पर काम कर रहे स्टाफ के समर्पण की भी सराहना की और उनको मॉनसून सीजन के दौरान अपनी सेवा लगन के साथ जारी रखने की अपील की. मीटिंग में अन्यों के इलावा चीफ इंजीनियर (ड्रेनेज- कम- माइनिंग) हरदीप सिंह महिन्दीरत्ता और जल संसाधन विभाग के सीनियर अधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें : 110 नशा तस्कर गिरफ्तार, 3.8 किलो हेरोइन, 5 किलो अफीम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप