
PM Modi : ब्राजील सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया. सम्मान मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति जी द्वारा मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना, यह केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के लिए भी अत्यंत गर्व और भावनात्मक क्षण है. इसके लिए मैं ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं.
आतंकवाद के खिलाफ हमारी सोच एक जैसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को बीस बिलियन डॉलर तक पहंचाने का लक्ष्य रखा है. ऊर्जा क्षेत्र में हमारा सहयोग लगातार बढ़ रहा है. पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा दोनों ही देशों की मुख्य प्राथमिकताएं है. इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज जो समझौता किया गया है, उससे हमारे लक्ष्यों को नई दिशा और गति मिलेगी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर हमारी सोच एक जैसी है.
एक-दूसरे से जोड़ने के प्रयासों को और मजबूत करते रहेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपरकंप्यूटिग के क्षेत्रों में हमारा आपसी सहयोग और मजबूत हो रहा है. यह समावेशी विकास और मानव-केंद्रित नवाचार के प्रति हमारी एक जैसी सोच को दर्शाता है. रक्षा क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे आपसी गहरे विश्वास का प्रतीक है. हम अपने रक्षा उद्योगों को एक-दूसरे से जोड़ने के प्रयासों को और मजबूत करते रहेंगे.
पीएम मोदी को ब्राजील में सर्वोच्च सम्मान मिला
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी इस समय पांच देशों के विदेश यात्रा पर हैं. वह इस यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरिया पहुंचे, जहां उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. पीएम मोदी को ब्राजील में सर्वोच्च सम्मान मिला.
प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में त्रिनिदाद और टोबैगो द्वारा उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया. वे इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले विदेशी नेता बने हैं. इससे पहले, घाना ने भी उन्हें ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा था.
पूरी दुनिया को एक खास संदेश दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण और वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा पर पूरी दुनिया को एक खास संदेश दिया था, उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे अहम विषयों को प्राथमिकता देने पर खुशी जताई. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पृथ्वी और मनुष्य का स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. साझा चुनौतियों का हल सिर्फ साझे प्रयासों से ही संभव है. इस दौरान पीएम मोदी ने कोविड महामारी का उदाहरण दिया.
यह भी पढ़ें : 110 नशा तस्कर गिरफ्तार, 3.8 किलो हेरोइन, 5 किलो अफीम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप