
Sanjay Raut on Marathi Dispute : राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आशीष शेलार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के संस्कृति और संस्कार सीखने चाहिए. उन्होंने मराठी भाषा के सम्मान को लेकर चल रहे आंदोलन की तुलना आतंकवाद से की, जो गलत है.
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर हो रहा विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. एक तरफ राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे मिलकर मराठी के सम्मान में विजय रैली निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ मनसे के कार्यकर्ता मराठी न बोलने वालों पर हाथ उठा रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्री आशीष शेलार ने राज ठाकरे की पार्टी द्वारा उठाए जा रहे इस कदम को गलत बताया और हिंसा की आलोचना की. अब इस पर उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत का बयान आया है.
आशीष शेलार पर निशाना साधते हुए कहा
संजय राउत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आशीष शेलार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे जो मंत्री हैं (आशीष शेलार), वो सांस्कृतिक मंत्री हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें महाराष्ट्र के बहुत से संस्कार सीखने पड़ेंगे. महाराष्ट्र में ऐसा नहीं हुआ है कि जाति पूछकर या भाषा पूछकर मारा गया हो. कुछ लोग यह कहना चाहते हैं कि महाराष्ट्र और मराठी भाषा की संस्कृति को नहीं मानेंगे. लोगों का गुस्सा इस बात के खिलाफ है.
किसी भी भाषा के सम्मान के साथ किया गया अन्याय
संजय राउत ने कहा कि ये गुस्सा इन मंत्रियों को भी आना चाहिए, जो मराठी भाषा से जुड़े हैं. क्योंकि वे इसी भाषा और संस्कृति से आगे बढ़े है. अगर महाराष्ट्र में मराठी भाषा नहीं रहेगी तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल में रहेगी? या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन में रहेगी? यह किसी भी भाषा के सम्मान के साथ किया गया अन्याय है.
इससे पता चलता है कि बीजेपी की मानसिकता क्या
संजय राउत ने कहा, अगर किसी भी राज्य में वहां के लोग अपनी भाषा की रक्षा और प्रतिष्ठा के लिए आंदोलन करते हैं. ये मंत्री उसकी तुलना पहलगाम हमले के आतंकियों से कर रहे हैं. ये सरासर गलत है. इससे पता चलता है कि बीजेपी की मानसिकता क्या है.
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक को दिया जवाब, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप