
Weather Update : दिल्ली-NCR के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. सोमवार की सुबह दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली-NCR के कई क्षेत्रों में सोमवार की सुबह बारिश हुई. इस दौरान बीते कई दिनों से जारी उमस से लोगों को राहत मिली है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में तेज बिजली कड़क रही है. मौसम विभाग ने नोएडा ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में आज और कल यानी 7 और 8 जुलाई को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आज भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश के चलते भूस्खलन की आशंका जताई गई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़क मार्ग बाधित हो गया हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून सहित चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है और इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बालाघाट जबलपुर सिवनी मंडला जैसे जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है. जलभराव, पेड़ों के गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं.
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक को दिया जवाब, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप