बड़ी ख़बरविदेश

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ऑपरेशन सिंदूर की रही थीम

BRICS Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर की थीम भी दिखाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील यात्रा की शुरुआत गौरव, संस्कृति और भावनाओं के संगम से हुई. जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंचे, भारतीय प्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और भक्ति संगीत के साथ किया. विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित प्रस्तुति ने माहौल को भावुक बना दिया.

भारतीय पहचान और गौरव की वैश्विक अभिव्यक्ति थी

वहीं कार्यक्रम स्थल पर जब ये देश नहीं मिटने दूंगा की आवाज गूंजी तो भारतीय प्रवासी समुदाय की भावनाएं देशभक्ति के रंग में रंग गईं. यह स्वागत केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि भारतीय पहचान और गौरव की वैश्विक अभिव्यक्ति थी.

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह से नौ जुलाई तक ब्राजील की यात्रा दौरे पर हैं, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन केवल एक औपचारिक मंच नहीं है, बल्कि वैश्विक संतुलन, आर्थिक विकास और बहुपक्षीय संवाद की मजबूत नींव है. BRICS सम्मेलन में मुख्य रूप से शांति और वैश्विक सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI),जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा, वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग, साथ ही आर्थिक और वित्तीय स्थिरता पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों पर अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ विचार-विमर्श भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रासीलिया की भी यात्रा करेंगे

ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रासीलिया की भी यात्रा करेंगे, जहां वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात केवल एक राजनयिक औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि इसमें कई रणनीतिक क्षेत्रों में साझेदारी को विस्तार देने पर चर्चा की जाएगी. साथ ही व्यापार और निवेश सहयोग, रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में साझेदारी, ऊर्जा और कृषि तकनीक जैसे मुद्दों पर बात होगी. यह द्विपक्षीय संवाद भारत–ब्राजील संबंधों को एक नई दिशा देने की क्षमता रखता है.

ब्राजील एक विस्तृत विदेश यात्रा का हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील उनकी एक विस्तृत विदेश यात्रा का हिस्सा है. जिसकी शुरूवात घाना से हुई थी. इस यात्रा के तहत घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा कर रहे हैं. अर्जेंटीना में उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. ब्राजील के बाद वे नामीबिया जाएंगे, जहां वे वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे. यह यात्रा भारत की वैश्विक कूटनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया था तुगलकी फरमान : AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button