
Weather Update : मौसम विज्ञान विभाग ने 6 जुलाई यानी आज कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिनमें उत्तराखंड राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ गोवा पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. बादल फटने से अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने हिमाचल में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है. शनिवार रात अलीगढ़, मथुरा मेरठ सहित कई बड़े शहरों में तेज बारिश हुई जिससे सड़कों पर दो-दो फुट तक पानी भर गया. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी कई जिलों तेज बारिश की संभावना जताई हैं.
भारी बारिश की आशका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने छह जुलाई के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की आशका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ गोवा पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं.
सामान्य जनजीवन को बूरी तरह से प्रभावित किया
बादल फटने से अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं ने हिमाचल प्रदेश में सामान्य जनजीवन को बूरी तरह से प्रभावित किया है. बीते 14 दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 लोग अब भी लापता हैं. नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छह जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अधिक बारिश होने की संभावना है.
अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ने कहा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में आठ से दस जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. हरियाणा चंडीगढ़ पंजाब जम्मू और कश्मीर में पांच से नौ जुलाई के बीच बारिश की संभावना जताई है. खासकर छह जुलाई को जम्मू में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया था तुगलकी फरमान : AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप