Punjab

आगामी धान के खरीद सीजन के मद्देनजर 15 सितम्बर तक पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाऐ जाएं : मंत्री लाल चंद कटारूचक्क

Punjab News : खाद्य सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के विभाग को इस साल 1 अक्तूबर से 15 नवंबर तक धान के खरीद सीजन को सुचारू और निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाने के लिए तैयार रहने के निर्देश देते हुये विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने 15 सितम्बर तक सभी जरूरी प्रबंध और व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के लिए कहा.

अनाज भवन में एक समीक्षा मीटिंग के दौरान खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुये मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आगे निर्देश दिए कि 15 सितम्बर से 15 नवंबर तक विभाग का कोई भी अधिकारी एक्स-इंडिया छुट्टी पर न जाये.

68 लाख मीट्रिक टन चावल राज्य से बाहर भेजा जा चुका

मंत्री को बताया गया कि 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए जंगी स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं और भंडारण के लिए और जगह तैयार करने के लिए, धान की ढुलाई सम्बन्धी अक्तूबर 2024 से जून 2025 तक 68 लाख मीट्रिक टन चावल राज्य से बाहर भेजा जा चुका है, इसके इलावा अगस्त 2025 से जून 2026 तक लगभग 82.5 लाख मीट्रिक टन चावल 7.5 लाख मीट्रिक टन प्रति महीने की दर के साथ बाहर भेजा जायेगा.

धान के खरीद सीजन को सफल बनाया जा सके

मंत्री के ध्यान में यह भी लाया गया कि साल 2025- 26 के लिए कस्टम मिलिंग पालिसी का मसौदा इस महीने के अंदर तैयार होने की संभावना है. इसके इलावा लेबर और कारटेज पालिसी 2024 के साथ-साथ फूडग्रेन ट्रांसपोर्टेशन पालिसी 2024 को 30 सितम्बर, 2025 तक बढ़ा दिया गया है जिससे धान के खरीद सीजन को सफल बनाया जा सके.

नियमों अनुसार अनाज की रसायनिक जांच कर रही

गुणवत्ता के पहलूओं के बारे में मंत्री को अवगत करवाया गया कि नेशनल ऐक्रीडेशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कैलीब्रेशन लैबोरेटरियाँ (ऐनएबीऐल) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाएं एफसीआइ के नियमों अनुसार अनाज की रसायनिक जांच कर रही हैं. मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि तिरपालों, लकड़ी के करेटों, बरदाने और जालीदार जालों का प्रबंध अपेक्षित मात्रा में किया जाये.

कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी

ई-केवाईसी प्रक्रिया के बारे में मंत्री को बताया गया कि 1.57 करोड़ लाभार्थियों में से 1.25 करोड़ के लिए यह प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट (एनएफएसए), 2013 के अंतर्गत राशन प्राप्त करने के लिए उनको इस प्रक्रिया की पालना करनी होगी. आगामी खरीद सीजन को सफल बनाने के लिए सभी भाईवालों के समूचे सहयोग की अपील करते हुये मंत्री ने कहा कि इस सम्बन्धी कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

इस मौके पर अन्यों के अलावा प्रमुख सचिव खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले राहुल तिवारी, डायरैक्टर वरिन्दर कुमार शर्मा, अतिरिक्त सचिव पनग्रेन कमल कुमार गर्ग, ऐमडी पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन विनीत कुमार, अतिरिक्त डायरैक्टर खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले डा. अंजुमन भास्कर और जीऐम ( वित्त) सरवेश कुमार हाजिर थे.

यह भी पढ़ें : झारखंड को मिली 2 लाख करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने की परियोजनाओं की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button