बड़ी ख़बरविदेश

आपकी मौजूदगी हमारे लिए सम्मान की बात है, त्रिनिदाद में पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव पर बृहस्पतिवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे. पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया. कई कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों ने भी हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की. वहीं हवाई अड्डे पर भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखी, जहां लोग भारतीय पौराणिक किरदारों की वेशभूषा में मौजूद थे. सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने माहौल को और रंगीन बना दिया. पीएम मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से भी नवाजा.

यह दौरा हमारे देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “पोर्ट ऑफ स्पेन” त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गया हूं. प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर, कैबिनेट के सम्मानित सदस्यों और सांसदों का हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए शुक्रिया. यह दौरा हमारे देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करेगा. वहीं कुछ घंटों बाद एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने का इंतजार है. होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.

दुनिया में एक प्रमुख और शक्तिशाली स्थान दिलाया

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, कमला परसाद-बिसेसर ने कहा-हमें एक ऐसे शख्स की मौजूदगी का सौभाग्य मिला है, जो हमारे बहुत करीब और प्रिय हैं. हमें गर्व है कि एक ऐसे नेता हमारे बीच हैं, जिनका आना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि मैं दुनिया के सबसे सम्मानित और प्रशंसित दूरदर्शी नेता, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत कर रही हूं. प्रधानमंत्री जी, आप एक ऐसी ताकत हैं, जिन्होंने भारत की सरकार को नया रूप दिया और अपने देश को दुनिया में एक प्रमुख और शक्तिशाली स्थान दिलाया.

हर भारतीय के दिल में गर्व की भावना भरी

कमला परसाद बिसेसर ने कहा आपके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाया, करोड़ों लोगों को सशक्त किया और हर भारतीय के दिल में गर्व की भावना भरी. आप सिर्फ एक नेता नहीं हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा के प्रतिनिधि हैं. वर्ष 2002 में जब आप पहली बार हमारे देश आए, तब आप प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक दूत थे, और आज आप 1.4 अरब लोगों के देश के मुखिया के रूप में लौटे हैं, हम आपका साम्मानपूर्वक स्वागत करते हैं.

इतिहास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता प्रेरणादायक

त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय प्रवासियों, संस्कृति, और साझा इतिहास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है, उन्होंने कोरोना काल में वैक्सीन और जरूरी सामान छोटे देशों तक पहुंचाने के प्रयासों को मानवता और प्रेम का प्रतीक बताया, इस योगदान के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा.

यह भी पढ़ें : झारखंड को मिली 2 लाख करोड़ की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने की परियोजनाओं की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button