
Fake Video : अपराधियों द्वारा AI का इस्तेमाल कर लोगों को ठगे जाने की खबरें आम हो चली हैं. अपराधी AI के इस्तेमाल से महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उनसे ठगी करते हैं. इस बार अपराधियों ने समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को शिकार बनाया है. सपा सांसद का एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सपा सांसद एक युवक के साथ दिखाई दे रही हैं.
वीडियो एडिट करने वाले युवकों की हुई पहचान
सपा सांसद के वायरल वीडियो को AI का इस्तेमाल कर एडिट किया गया है. सपा सांसद के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने वाले युवकों की भी पहचान कर ली गई है. दोनों युवक नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका के रहने वाले हैं. आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने पर सपा सांसद ने नूह की कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को फोन कर इस बात की जानकारी दी. दोनों युवकों के माता-पिता को बुलवाकर इस घटना की जानकारी दी.
आरोपी युवकों ने अपनी गलती स्वीकारी
आरोपी युवकों ने माफी मांगते हुए अपने द्वारा की गई गलती को स्वीकारा. दोनों युवकों के परिवार के लोगों ने भी पूरे पंचायत के सामने माफी मांगी. पंचायत के दौरान दोनों लड़कों की हल्की पिटाई भी की गई. सपा सांसद दोनों युवकों पर कार्रवाई करना चाहती थी, लेकिन आरोपी युवकों ने माफी मांगते हुए ऐसा न करने की अपील की. दोनों आरोपी युवकों का माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया गया है.
माफी मांगते हुए युवक ने क्या कहा?
दोनों युवकों में से एक ने वीडियो में कहा “इकरा हसन के ऊपर जो वीडियो बनाई थी, वो बिल्कुल फेक है. वो हमने ऐप से एडिट करके डाली थी. वो वायरल हो गई, उसके लिए हम माफी चाहते हैं. इकरा हसन बहन के वीडियो के लिए हम माफी मांगते हैं। जो वीडियो बनाई थी वो फेक है। हम हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं.”
यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, भारत सरकार से मिली मंजूरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप