
Pakistan Hockey Team : पाकिस्तान की हॉकी टीम को भारत में खेलने की मंजूरी मिल गई है. अगले महीने भारत में एशिया कप होने वाला है. अब पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप के लिए भारत आएगी.
सूत्र के मुताबिक, हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के भारत में खेलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन द्विपक्षीय (सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच) मुकाबलों का मामला अलग होता है. बता दें कि एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर तक होगा और बिहार के राजगीर में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में 4 या 5 सितंबर से शुरू हो सकता
आपको बता दें कि वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मेंस टी20 एशिया कप 2025 में भिड़ंत हो सकती है. यह टूर्नामेंट 4 या 5 सितंबर से शुरू हो सकता है और 21 सितंबर तक होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच यूएई (UAE) में होने की संभावना जताई गई है.
जिसमें भारत सहित आठ टीमें हिस्सा लेंगी, इसमें चीन, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ओमान और चाइनीज ताइपे शामिल है. भारत मेजबानी कर रहा है.
सचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि हम सरकार के निर्देशों के अनुसार ही काम करेंगे. सरकार जो तय करेगी, वही हमारा रुख होगा. भोला नाथ का यह बयान स्पष्ट करता है कि हॉकी इंडिया किसी भी राजनीतिक या कूटनीतिक फैसले में दखल नहीं देगा और पूरी तरह सरकार के निर्देशों का पालन करेगा. खिलाफ नहीं हैं,
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में खाकी हुई दागदार, सिपाही ने कॉलेज जा रही किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप