Punjab

युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाना : टॉपर छात्रों को मिली प्रशासन और जनसेवा की प्रत्यक्ष जानकारी

Chandigarh : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल ‘एक दिन, DC/SSP दे संग’ के तहत, सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉप-रैंकिंग छात्रों ने राज्य के वरिष्ठ नौकरशाहों – उपायुक्तों (DC), पुलिस आयुक्तों (CP) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) – के साथ एक दिन बिताया। इसका उद्देश्य छात्रों की महत्वाकांक्षाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें जीवन में ऊंचा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करना है।

अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के उपायुक्तों और जालंधर के पुलिस आयुक्त तथा कपूरथला के SSP ने अपने जिलों के टॉपर छात्रों को प्रशासन, अनुशासन और जनसेवा की प्रक्रिया से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया।

अधिकारियों ने व्यक्तिगत संघर्षों को साझा किया

IAS और IPS अधिकारियों ने छात्रों से अपने व्यक्तिगत संघर्षों, उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा किया, ताकि वे शासन प्रणाली और जनसेवा की गहरी समझ विकसित कर सकें।

जालंधर के उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने 12वीं कक्षा की गैर-चिकित्सा स्ट्रीम की तीन जिला टॉपर छात्राओं – माधवी सलारिया (99%), साक्षी (98.60%) और अमनप्रीत कौर (98.40%) – को DC कार्यालय, SDM कोर्ट, सेवा केंद्र, और उप-पंजीयक कार्यालय का भ्रमण कराया और पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी।

जिला टॉपर छात्राओं से पुलिस आयुक्त ने की मुलाकात

वहीं, जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने 10वीं कक्षा की जिला टॉपर छात्राओं – प्रीति कुमारी (97.85%), नवनीत कौर (97.54%) और नीलू कुमारी (97.54%) – से मुलाकात की और उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका और कामकाज के बारे में बताया।

अमृतसर की उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने 10वीं कक्षा के टॉपर्स – मेहरप्रीत कौर (99.38%), अर्नूर्बीर कौर (98.30%) और अर्शदीप सिंह (97.84%) – की मेजबानी की और उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था तथा जनसेवा की प्रत्यक्ष झलक दिखाई। अपने निवास पर आयोजित लंच के दौरान, उन्होंने DC बनने की अपनी यात्रा साझा की और छात्रों को कड़ी मेहनत करने और करियर का चयन आत्म-प्रेरणा से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि असली कमाई वेतन में नहीं, बल्कि उस आंतरिक संतोष में है, जो दूसरों की मदद कर पाने से मिलता है।

होशियारपुर की उपायुक्त आशिका जैन ने जिले के 10वीं के टॉपर छात्र-छात्राएं – मेहकप्रीत कौर (98.46%), सुरेखा (98.30%) और मनत्वय सिंह (96.61%) – को प्रशासनिक व्यवस्था, नेतृत्व सिद्धांत और अनुशासन से परिचित कराया, साथ ही उनमें जनसेवा की भावना भी विकसित की।

कपूरथला की उपायुक्त ने 12वीं कक्षा की टॉपर छात्राओं से की मुलाकात

कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने 12वीं कक्षा की टॉपर छात्राओं – अंकिता शर्मा, रवनीत कौर और तानिया – के साथ समय बिताया और अपनी IAS यात्रा साझा करते हुए उन्हें कभी हार न मानने की सलाह दी। इसी दौरान, कपूरथला के SSP श्री गौरव तोरा ने 10वीं के टॉपर छात्रों – मनप्रीत कौर (96.77%), कमलजीत कौर (96.46%) और अंजलि कुमारी (95.84%) – से मुलाकात कर उन्हें अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा, BCCI ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button