Other Statesबड़ी ख़बर

PM मोदी ने वडोदरा में किया रोड शो, कर्नल सोफिया का परिवार था मौजूद, लोगों ने बरसाए फूल

PM Modi in Vadodara : पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वह 10 बजे वडोदरा हवाई अड्डे पहुंचे. उन्होंने एक किलोमीटर तक का रोड शो किया. रोड शो में काफी तादाद में भीड़ दिखाई दी. लोगों ने फूल बरसाए. प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग छतों पर खड़े थे. यह भी बताते चलें कि पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

82,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना है. प्रधानमंत्री का 25,000 से अधिक महिलाओं ने उनका स्वागत किया. उनपर फूलों की बारिश की गई. बता दें कि पीएम भुज और अहमदाबाद भी जाना है. पीएम मोदी दोहोस के लिए खाना हो गए हैं. वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

सम्मान में कई सांस्कृतिक प्रदर्शन

दरअसल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ब्रीफिंग देने के लिए भारतीय सेना की तरफ से दो महिला सैन्य अधिकारियों को आगे किया गया था. उनमें एक सोफिया कुरैशी और दूसरी विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल थीं इसी दौरान सोफिया कुरैशी चर्चा में आई हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी चर्चा में आईं. उनका परिवार भी पीएम के रोड शो में मौजूद था. परिवारवालों ने रोड शो में फूल भी बरसाए. दाऊदी बोहरा समुदाय भी उत्साहित है और पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहा है, वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में कई सांस्कृतिक प्रदर्शन हुए.

पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा

कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा. पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है, जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो इससे न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है. वह अब केवल मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है.

यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री अनीता आनंद से एस. जयशंकर ने की फोन पर बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button