
Budaun : राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश प्रजापति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुम्हार, शिल्पकार, अनुसूचित जाति के मुद्दे पर रक्षा मंत्री से विस्तार से चर्चा की। साथ ही मुद्दे से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
पिछले 8 सालों से राज्य में भाजपा की सरकार है- सपा प्रवक्ता
मीटिंग के समय डॉ. राकेश प्रजापति ने रक्षा मंत्री को 2013 के रामलीला मैदान के उस कार्यक्रम को याद दिलाया जिसमें वह मुख्य अतिथि थे। वह उस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के बैनर तले 22 फरवरी 2013 को दिल्ली के रामलीला मैदान में लगभग 3 से 4 लाख की प्रजापति कुम्हार समाज की भीड़ के सामने उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते केंद्र और राज्य में सरकार बनने पर कुम्हार शिल्पकार अनुसूचित जाति के मुद्दे का स्थाई हल निकालने का वादा किया था। लेकिन अफसोस की बात है कि केंद्र में पिछले 11 सालों से और राज्य में पिछले 8 साल से भाजपा की डबल इंजन की सरकार है फिर भी कुम्हार शिल्पकार अनुसूचित जाति के मुद्दे का कोई स्थाई हल अभी तक नहीं निकला है।
यूपी सरकार प्रस्ताव भेजेगी तो केंद्र इस पर कार्य करेगी- रक्षा मंत्री
वहीं इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी डॉ. राकेश प्रजापति से स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को शिल्पकार, कुम्हार, अनुसूचित जाति का प्रस्ताव बनाकर भेजती है तो निश्चित ही केंद्र सरकार इस पर कार्य करेगी। एक तरह से रक्षा मंत्री ने अब इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पाले में डाल दिया। अब यह प्रजापति समाज के भाजपा से जुड़े नेताओं का कर्तव्य बनता है कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिल्पकार कुम्हार अनुसूचित जाति का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भिजवाएं जिससे कि प्रजापति शिल्पकार कुम्हार समाज को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रजापति दिल्ली, राजेंद्र प्रजापति दिल्ली, एवं वीरेंद्र प्रजापति उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़ें : हैदराबाद : चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, बच्चों और महिलाओं समेत 17 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप