Other Statesबड़ी ख़बर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश का टॉप कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir : सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर सैफुल्लाह है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन नौ अप्रैल से चल रहा था। शुक्रवार को पहले एक आतंकी को मारा गया था। अब सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं ताकि कोई और आतंकी छिपा न हो।

सर्च ऑपरेशन चलाया

बता दें कि सेना की तरफ से नौ अप्रैल से किश्तवाड़ के छात्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बृहसपतिवार को भी मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं अन्य आतंकियों की तलाश में सेना पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ पैरा कमांडो जुटे हुए हैं। आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के साथ रामनगर थाना के प्रभारी पूर्व सिंह भी पुलिस जवानों के साथ लगें हुए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (एनएच-44) पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है। यह राजमार्ग केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों को जोड़ता है। आतंकवादियों द्वारा हथियारों और सामान की तस्करी के लिए इसका इस्तेमाल करने की कोशिशों को नाकाम करने के उद्देश्य से सेना ने यह बड़े कदम उठाए हैं।

गश्त को बढ़ा दी है

वहीं सेना ने राजमार्ग पर दिन और रात की गश्त को बढ़ा दी है। खास तौर पर संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण स्थानों पर नजर रखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) बनाए गए हैं। ये चेक पोस्ट अचानक जांच करते हैं जिससे आतंकियों के लिए इस मार्ग का दुरुपयोग करना मुश्किल हो गया है। इन चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी की जा रही है।

ये भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कब लाएंगे, संजय राउत का केंद्र सरकार पर तंज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button