अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा – ‘पूरे परिवार को राजनीति में सेट कर दिया, लेकिन…’

अमित शाह
Amit Shah on Lalu Yadav : अमित शाह बिहार पहुंचे। उन्होंने गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। अमित शाह ने रविवार को कहा कि लालू यादव ने अपने पूरे परिवार को राजनीति में सेट कर दिया, लेकिन बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया।
आगे उन्होंने कहा कि एक बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है, दूसरी बेटी को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है, पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं और पत्नी के भाई भी मंत्री बने, लेकिन बिहार के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया।
‘लालू यादव गौ माता का चारा भी खा गए थे’
अमित शाह ने कहा कि हमने(भाजपा) 87 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए। 1 करोड़ 60 लाख घरों में जल जीवन मिशन से नल से जल पहुंचाया। 3 करोड़ 52 लाख लोगों को हमने 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं दीं। हमने 1 करोड़ 17 लाख बहनों को गैस सिलेंडर देने का काम किया है। RJD ने पूरे बिहार को तबाह करके रखा था। लालू यादव गौ माता का चारा भी खा गए थे। क्या बिहार फिर अपहरण, हत्या और भय के शासन में जाना चाहता है?
अमित शाह ने कहा कि जिस विकास कार्य को कांग्रेस 65 साल में पूरा नहीं कर पाई, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 10 साल में कर दिखाया।
यह भी पढ़ें : व्यक्ति कपड़ों से नहीं बल्कि अपने विचार और काम से योगी होता है : अखिलेश यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप